आज दिनांक 10 फरवरी 2023 को दुमका नियोजनालय में श्रम नियोजन एवं कौशल विकास विभाग दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला 2023 का आयोजन किया गया था।
इस अवसर पर जन शिक्षण संस्थान विकास भारती दुमका द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न ट्रेडों से प्रशिक्षित प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार पाने हेतु दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला में निबंधन कराया गया। एवं रोजगार प्राप्त करने हेतु उनके शैक्षणिक योग्यता के आधार पर विभिन्न पदों में आवेदन कराया गया। साथ ही दूरदराज से आए सैकड़ों छात्र छात्राओं को जन शिक्षण संस्थान के बारे में जानकारी दिया गया एवं जन शिक्षण संस्थान का पंपलेट बांटा गया।इस रोजगार मेला में मुख्य अतिथि के रूप में दुमका उपायुक्त रविशंकर शुक्ला एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला परिषद उपाध्यक्ष श्री सुधीर मंडल इत्यादि उपस्थित हुए एवं जन शिक्षण संस्थान विकास भारती दुमका के सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी (आजीविका) श्री दर्शन हेंब्रम उपस्थित हुए।