कौशल दीक्षांत समारोह का आयोजन - JSS DUMKA JHARKHAND

JAN SHIKSHAN SANSTHAN, DUMKA, JHARKHAND
0

 जन शिक्षण संस्थान विकास भारती दुमका द्वारा  17 सितंबर 2023 को कौशल दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि दुमका की पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अमिता रक्षित, दुमका कोर्ट की वरीय अधिवक्ता श्रीमती किरण तिवारी एवं सामाजिक कर्मी श्रीमती छवि बागची उपस्थित रहीं। 

JSS DUMKA JHARKHAND
JSS DUMKA JHARKHAND

सर्वप्रथम जन शिक्षण संस्थान विकास भारती दुमका के प्रभारी निदेशक श्रीमती अन्नू ने अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ, पौधा  एवं प्रशिक्षणार्थियों द्वारा बनाए गए बांस से निर्मित प्रोडक्ट देकर किया गया। तत्पश्चात अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। 

कार्यक्रम के शुरुआत में  जन शिक्षण संस्थान के प्रभारी निदेशक श्रीमती अन्नू ने जन शिक्षण संस्थान द्वारा चलाए जा रहे निशुल्क प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दिया एवं बताया कि अभी हमारी संस्था में सहायक ड्रेस मेकर, हेल्पर टू/थ्री व्हीलर मैकेनिक, ब्यूटी केयर असिस्टेंट, घरेलू देखभाल परिचारक, हेल्पर इलेक्ट्रिकल टेक्निशियन, सहायक फल एवं सब्जी प्रसंस्करण एवं संरक्षण, सहायक हाथ कढ़ाई, सहायक कारीगर बांस शिल्प, सहायक कंप्यूटर ऑपरेटर, ड्राइविंग सहायक, जैसे 10 ट्रेड में प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमें इस एनुअल वर्ष में 90 बैच का प्रशिक्षण दिया जाना है। साथ ही बताया कि हमारी संस्था प्रशिक्षण देने के बाद भी अपने प्रशिक्षणार्थियों का साथ नहीं छोड़ती, अगर प्रशिक्षणार्थी  प्रशिक्षण लेने के बाद खुद का व्यापार करना चाहती है तो जन शिक्षण संस्थान उसकी भरपूर मदद करता है। पिछले वर्ष जन शिक्षण संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त कर सेवेंती सोरेन अपना खुद का सिलाई सेंटर खोलना चाहती थी। लेकिन उसके पास पर्याप्त साधन नहीं थे।

 जन शिक्षण संस्थान विकास भारती दुमका ने सेवेंती सोरेन को  प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के बारे में जानकारी दिया एवं बैंक से समन्वय स्थापित कर इन्हें प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत लोन उपलब्ध करवाने में मदद की, आज सेवेंती सोरेन अपना खुद का सिलाई सेंटर चला रही है। केवल सेवेंती  ही नहीं समीयल हेंब्रम, शर्मिला बेसरा को भी प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम से जोड़कर स्वरोजगार से जोड़ने का काम जन शिक्षण संस्थान विकास भारती दुमका के द्वारा किया गया है। श्रीमती अन्नू ने कौशल दीक्षांत समारोह में उपस्थित सभी प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी प्रशिक्षित हो चुके हैं अब आप लोग स्वरोजगार से जुड़ने का प्रयास करें। कहीं भी किसी प्रकार की कोई कठिनाई आती है तो संस्था को बताएं संस्था आपको उससे निकलने का मार्ग बताएगी। 

इसी कड़ी में दुमका की पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अमिता रक्षित ने महिला सशक्तिकरण, तीन तलाक जैसे मुद्दों पर प्रकाश डाला एवं कहा की आज का समाज में पुरुष महिलाओं पर अत्याचार करता है लेकिन वह भूल रहा है की उनको जन्म देने वाली भी एक महिला है महिलाओं के बिना पुरुष का कोई अस्तित्व नहीं है। साथ ही दुमका कोर्ट की वरीय अधिवक्ता श्रीमती किरण तिवारी ने महिलाओं के अधिकारों के बारे में जानकारी दिया। समान मेहनताने का अधिकार, गरिमा और शालीनता का अधिकार, उत्पीड़न से सुरक्षा का अधिकार, घरेलू हिंसा के विरुद्ध अधिकार, जीरो एफआईआर का अधिकार, जैसे कई कानूनी अधिकारों के बारे में जानकारी दिया। 

सामाजिक कर्मी श्रीमती छवि बागची ने जन शिक्षण संस्थान के कार्य को साराहा एवं बताया कि आज दुमका जिले के सुदूरवर्ती इलाके में जन शिक्षण संस्थान लोगों के घर तक अपनी कार्यक्रम पहुंचा रहे हैं, और लोगों को प्रशिक्षण लेने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। परिणाम स्वरूप हमारे जिले के बहन बेटियां आज सशक्त हो रही है और अपने पैरों पर खड़े हो रही है। श्रीमती छवि बागची द्वारा जन शिक्षण संस्थान के कार्यों को सराहा गया। तत्पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को सर्टिफिकेट दिया गया एवं सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी (आजीविका) दर्शन हेंब्रम के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। 

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जन शिक्षण संस्थान विकास भारती दुमका के प्रभारी निदेशक श्रीमती अन्नू, कार्यक्रम पदाधिकारी दीपक कुमार सिंह, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी (आजीविका) दर्शन हेंब्रम, अकाउंटेंट प्रदीप कुमार शर्मा, एम.आई. एस. श्रीराम कुशवाहा, मोबिलाइजर सविता किस्कू एवं आनंद कुमार, राजकुमार हेंब्रम, सबीता देवी, सारिका कुमारी, सुबासी देवी, गायत्री कुमारी, ज्योत्सना रानी, मुस्कान प्रवीण, रेशमा बीवी, सफिदा बीबी, लाली खातून, सोनम खातून, अनीशा प्रवीण, चांदनी प्रवीण, पुष्पा देवी, लक्ष्मी कुमारी, कुमारी कल्पना, सोनू कुमारी, स्नेहा कुमारी, कुमारी अनिता झा, प्रियंका कुमारी, रति कुमारी, मुस्कान रानी, अनु कुमारी, अंजली कुमारी, अनिशा कुमारी के साथ सैकड़ो  प्रशिक्षक एवं प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।

















































































































































































































































एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)