शिक्षक दिवस का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया

JAN SHIKSHAN SANSTHAN, DUMKA, JHARKHAND
0

 शिक्षा समाज के विकास के लिए महत्वपूर्ण होती है और शिक्षक इस प्रक्रिया के महत्वपूर्ण हिस्से होते हैं। इस खास मौके को मानते हुए, आज दिनांक 5 सितंबर 2023 को जन शिक्षण संस्थान विकास भारती दुमका के कई प्रशिक्षण केंद्रों में शिक्षक दिवस का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया। कुछ प्रशिक्षण केंद्रों में जन शिक्षण संस्थान विकास भारती दुमका के प्रभारी निदेशक श्रीमती अन्नू शामिल हुई। एवं अपने संबोधन में श्रीमती अन्नू ने कहा कि 

भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति और द्वितीय राष्ट्रपति रहे डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन भारतीय संस्कृति की संवाहक एवं प्रख्यात शिक्षाविद् और महान दार्शनिक थे इन्हीं गुणों के कारण भारत सरकार ने सन 1954 में डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से अलंकृत किया था। एवं उनके जन्म दिवस पर 5 सितंबर को भारत में हर वर्ष शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।  शिक्षक दिवस का यह आयोजन समाज के शिक्षा क्षेत्र में शिक्षकों के महत्वपूर्ण योगदान की सराहना करने और उनके प्रयास को समर्थन देने का मौका प्रदान करता है। इसके माध्यम से शिक्षकों के प्रति समर्पण और आभार व्यक्त करने का अवसर दिया जाता है और उनके योगदान के महत्वपूर्ण भूमिका को विद्यार्थी समझता है। इस आयोजन के माध्यम से शिक्षकों के साथ हमारा संबंध मजबूत होता है। इसलिए शिक्षक दिवस का यह आयोजन एक महत्वपूर्ण प्रयास है जो शिक्षकों के समर्पण और योगदान की शराहना करता है और उनके साथ हमारे शिक्षा संवाद को मजबूती देता है। 

इस कार्यक्रम में जन शिक्षण संस्थान विकास भारती दुमका की प्रभारी निदेशक श्रीमती अन्नू, कार्यक्रम पदाधिकारी दिपक कुमार सिंह, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी (आजीविका) दर्शन हेंब्रम, एम.आई.एस. श्रीराम कुशवाहा, मोबिलाइजर सविता किस्कू एवं आनंद कुमार के साथ जन शिक्षण संस्थान के प्रशिक्षक, प्रशिक्षीका एवं प्रशिक्षणार्थी राजकुमार राम, मधु देवी, सारिका कुमारी, प्रिया भारती, राजश्री देवी, सुबासी देवी, ममता कुमारी, रजनी देवी, रवीना देवी, द्रौपदी देवी, जोगो कुमारी, प्रीति कुमारी, तन्नु कुमारी, राखी देवी, अर्चना कुमारी, रोशनी कुमारी, पुष्पा कुमारी, रंजना देवी, पुष्पा देवी के साथ सैकड़ो प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहीं।


#jss

#SkillIndia

#NSDC 

#SkillIndia

#MSDE

#NSDCINDIA

#jssdumkajharkhand































एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)