स्वच्छता अभियान - (swachhata hi seva) जन शिक्षण संस्थान विकास भारती दुमका

JAN SHIKSHAN SANSTHAN, DUMKA, JHARKHAND
0

 जन शिक्षण संस्थान विकास भारती दुमका द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत विभिन्न प्रशिक्षण केंद्र में 15 सितंबर 2023 से लगातार कई स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। जिसमें स्वच्छता शपथ दिलाया जा रहा है, सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने का शपथ एवं जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। 


ट्रेनिंग सेंटर के आसपास के क्षेत्रों और सार्वजनिक स्थानों जैसे गांव, घर, स्कूल, आंगनबाड़ी, पंचायत भवन इत्यादि पर स्वच्छता अभियान के तहत साफ सफाई, हाथ धुलाई, पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है कई प्रशिक्षण केंद्रों में भाषण प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता, स्वच्छता अभियान के तहत पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। स्वच्छता जागरूकता रैली निकाला जा रहा है एवं स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम के तहत कई प्रशिक्षण केंद्रों में बैठक एवं रंगोली कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। 


जन शिक्षण संस्थान विकास भारती दुमका के प्रभारी निदेशक श्रीमती अन्नू ने कहा कि हमारी संस्था के प्रशिक्षण केंद्रों में स्वच्छता अभियान के तहत लगातार 2 अक्टूबर तक इसी प्रकार कई कार्यक्रम आयोजित  किया जाएगा तथा 1 अक्टूबर को सुबह 10:00 बजे स्वच्छता अभियान के तहत एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें दुधानी पंचायत भवन के सामने पोखर के आसपास की साफ सफाई किया जाएगा जिसमें कोई भी व्यक्ति पार्टिसिपेट कर सकता है। एवं अपना श्रमदान दे सकता है। 


अभी तक के कार्यक्रम में जन शिक्षण संस्थान विकास भारती दुमका के प्रभारी निदेशक श्रीमती अन्नू, कार्यक्रम पदाधिकारी दीपक कुमार सिंह, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी (आजीविका) दर्शन हेंब्रम, अकाउंटेंट प्रदीप कुमार शर्मा, एम.आई. एस. श्रीराम कुशवाहा, मोबिलाइजर सविता किस्कू एवं आनंद कुमार, राजकुमार हेंब्रम, सिलवंती हेंब्रम, गायत्री कुमारी, राजश्री देवी, सुबासी देवी, पूर्णिमा रूज, सिमरन गुप्ता, सुनीता मरांडी, सिमरन सोरेन, सकोदी मरांडी, तुलसी मुर्मू, शिल्पी जायसवाल, अनुप्रिया, काजल कुमारी, रंभा कुमारी, मधु कुमारी, अंजली शर्मा, कोमल केसरी, रानी कुमारी, नेहा कुमारी, रीमा कुमारी, रुपाली कुमारी, रिया कुमारी, प्रियंका कुमारी, खुशी रूज, ममता देवी, पूजा पाल, कोयल दास के साथ सैकड़ो  प्रशिक्षक एवं प्रशिक्षणार्थियों ने अहम भूमिका निभाई है।










































एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)