दिनांक 14/08/2022 को जन शिक्षण संस्थान विकास भारती दुमका द्वारा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय जामा में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया गया एवं घर घर तिरंगा हर घर तिरंगा जागरुकता रैली निकाला गया।
इस कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय गीत एवं गान के साथ किया गया । स्लाइड शो प्रेजेंटेशन के माध्यम से बच्चों को 14 अगस्त विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के बारे में जानकारी दिया गया। एवं विभाजन विभीषिका के दौरान मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जन शिक्षण संस्थान विकास भारती दुमका के प्रभारी निदेशक श्रीमती अन्नू सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी श्री दीपक कुमार सिंह, दर्शन हेंब्रम (आजीविका), अकाउंटेंट प्रदीप कुमार शर्मा, एम.आई.एस श्रीराम कुशवाहा, आनंद कुमार, सविता किस्कू, राजकुमार हेम्ब्रम एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय जामा के वार्डन नेहा वर्मा, नितेश मिश्रा, विनोद कुमार मंडल, दीपक कुमार लोहा, संगीता कुमारी, ज्ञानवती कुमारी, ज्ञान प्रभा के साथ-साथ 100 बालिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
कार्यक्रम का समापन जन शिक्षण संस्थान विकास भारती दुमका के प्रभारी निदेशक श्रीमती अन्नू के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।
एवं 19 अप्रैल 1981 को शहीद हुए स्वतंत्रता सेनानी डॉ अशोक कुमार बोस की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया एवं उनकी पुत्रवधू श्रीमती शुक्ला बोस को शॉल एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।