दिनांक 03/09/2022 को जन शिक्षण संस्थान विकास भारती दुमका के कार्यालय में इग्नू MSDE एक्सटेंशन सेंटर का उद्घाटन एवं अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन डॉ0 खिरोधर प्रसाद यादव प्राचार्य सह समन्वयक एसपी कॉलेज दुमका एवं इग्नू दुमका की अध्यक्षता में किया गया।
सर्वप्रथम जन शिक्षण संस्थान के प्रभारी निदेशक श्रीमती अन्नू के द्वारा डॉ0 खिरोधर प्रसाद यादव जी का स्वागत किया गया तत्पश्चात श्री खिरोधर प्रसाद जी ने सर्वप्रथम इग्नू में उपलब्ध कोर्सेज के बारे में एवं एडमिशन किस तरह से लिया जाए इसके बारे में विस्तृत जानकारी दिया। एवं बताया कि अब आप जन शिक्षण संस्थान के कार्यालय से इग्नू के असाइनमेंट वगैरह जमा कर सकते हैं। एवं एडमिशन भी ले सकते हैं। चाहे आपका एडमिशन इग्नू देवघर में हो, इग्नू जरमुंडी में हो या फिर इग्नू दुमका में हो। आप जन शिक्षण संस्थान के कार्यालय से ही अपना असाइनमेंट जमा कर सकते हैं। साथ ही आप यहीं से किसी भी इग्नू सेंटर में एडमिशन भी ले सकते हैं। क्योंकि अब जन शिक्षण संस्थान विकास भारती दुमका के कार्यालय में इग्नू MSDE एक्सटेंशन सेंटर चलेगा।
इसी कड़ी में जन शिक्षण संस्थान विकास भारती दुमका के प्रभारी निदेशक श्रीमती अन्नू ने बताया कि जो लोग रेगुलर शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाए हैं या किसी प्रकार से नहीं कर पा रहे हैं वैसे लोगों को कौशल से जोड़ना एवं रोजगार के अवसर प्रदान करना हमारी प्रथम प्राथमिकता है। अब हमारे संस्थान में इग्नू MSDE एक्सटेंशन सेंटर खुल जाने से बहुत सारे लोगों को जो घर बैठे पढ़ाई करना चाहते हैं लेकिन उन्हें इग्नू के बारे में जानकारी नहीं है उन्हें फायदा होगा। श्रीमती अन्नू ने दूरदराज से आए अपने ट्रेनर्स को इग्नू मैं एडमिशन लेने के लिए अपने ट्रेनिज को प्रोत्साहित करने के लिए कहा।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जन शिक्षण संस्थान विकास भारती दुमका के प्रभारी निदेशक श्रीमती अन्नू , सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी श्री दीपक कुमार सिंह, दर्शन हेंब्रम (आजीविका) अकाउंटेंट प्रदीप कुमार शर्मा, MIS श्रीराम कुशवाहा, आनंद कुमार, सविता किस्कू, राजकुमार हेम्ब्रम एवं जन शिक्षण संस्थान विकास भारती दुमका के 25 प्रशिक्षक उत्तम यादव, सुनीता किस्कू, रंजू देवी, मीना कुमारी, प्रीति कुमारी, स्वीटी कुमारी, जूही देवी, आकांक्षा कुमारी, रानी कुमारी, मालती रानी, काजल कुमारी, सुनीता देवी, सोनी देवी, सुषमा देवी, शिवराम हेंब्रम, संजय हेंब्रम, देव प्रिया कुमारी, रूपा कुमारी, गौरी बायरा, राखी कुमारी, आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।