पर्यावरण जागरूकता गोष्ठी का आयोजन
जीवन को बेहतर और अधिक प्राकृतिक बनाने के लिए जन शिक्षण संस्थान विकास भारती दुमका द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में दुमका जिला के लखीकुंडी पंचायत अंतर्गत चोरकट्टा गांव एवं दुमका, दुधानी पंचायत के मेहतर पाड़ा में आज दिनांक 14 जून 22 को पर्यावरण जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जन शिक्षण संस्थान विकास भारतीय दुमका के प्रभारी निदेशक श्रीमती अन्नू, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी दीपक कुमार सिंह, दर्शन हेंब्रम (आजीविका), एमआईएस श्रीराम कुशवाहा, अकाउंटेंट प्रदीप कुमार शर्मा, आनंद कुमार, सविता किस्कू, राजकुमार हेम्ब्रम एवं चंपावती शाहा, गायत्री देवी, सुनीता मंडल, खुशी शाहा, उषा सिंह, लक्ष्मी मिर्धा आदि सैकड़ों ग्रामीणों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
जन शिक्षण संस्थान विकास भारती दुमका के प्रभारी निदेशक श्रीमती अन्नू ने बताया कि आजकल पर्यावरण का मुद्दा बहुत बड़ा मुद्दा बन गया है, जिसके बारे में सभी को जागरूक होना चाहिए। श्रीमती अन्नू ने बताया कि इस परेशानी से बचने के लिए हमें मिलकर सकारात्मक प्रयास करने की जरूरत है।
प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग से युक्त वातावरण को ठीक करने के लिए ज्यादा से ज्यादा मात्रा में ऑक्सीजन युक्त पेड़ पौधे लगाने एवं हमारी पृथ्वी को सुरक्षित और अधिक समृद्ध शाली भविष्य की उपलब्धता के लिए पर्यावरण मुद्दों के प्रति लोगों को जागरूक किया और बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत विकास भारती रांची का मुख्य उद्देश्य झारखंड राज्य के 7500 गांव के लोगों को एक साथ लाकर जलवायु परिवर्तन एवं प्रदूषण के दुष्प्रभाव को कम करने के लिए मिल बैठकर योजना बनाना एवं ज्यादा से ज्यादा मात्रा में ऑक्सीजन युक्त पेड़ पौधे लगाने के लिए लोगों को प्रेरित करना है।
इसी कड़ी में जन शिक्षण संस्थान द्वारा सैकड़ों ग्रामीणों को इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता का ध्यान रखने, पेड़ पौधों, पशु-पक्षी, पर्यावरण की रक्षा करने, वन्यजीवों की रक्षा करने, जल संरक्षण करने एवं पॉलीथिन कैरी बैग का उपयोग कम से कम करने का शपथ दिलाया गया। एवं ग्रामीणों के बीच केंद्र सरकार द्वारा 1 जून से सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाने की ओर बढ़ते कदम की खूब प्रशंसा की गई। एवं जन शिक्षण संस्थान द्वारा यह कार्यक्रम लगातार 15 अगस्त तक चलाए जाने की बात कही गई।