पर्यावरण जागरूकता गोष्ठी का आयोजन
आजादी के अमृत महोत्सव को सफल बनाने के लिए जन शिक्षण संस्थान लगातार प्रयासरत है। आज दिनांक 13 जून 2022 को जामा प्रखंड के पलासी ग्राम पंचायत एवं दुमका प्रखंड के गौशाला रोड में आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर पर्यावरण जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जन शिक्षण संस्थान के सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी श्री दीपक कुमार सिंह, दर्शन हेंब्रम,आनंद कुमार, सविता किस्कू एवं ज्योति कुमारी, संतोरी टूडू, प्रीति कुमारी, नेहा टूडू, चंपा बास्की, सुबासी देवी आदि सैकड़ों ग्रामीणों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
इस जागरूकता अभियान के तहत जन शिक्षण संस्थान द्वारा विलुप्त हो रहे पेड़-पौधे एवं जीव जंतु की रक्षा करने के लिए मनुष्यों को पेड़ पौधों की वास्तविकता से अवगत कराया गया।
एवं हमारी प्रकृति की रक्षा और दिन प्रतिदिन बढ़ रहे पर्यावरण प्रदूषण को कम करने के लिए अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया। साथ ही जन शिक्षण संस्थान में चल रहे विभिन्न व्यवसायिक प्रशिक्षण के बारे में भी जानकारी दिया गया।
जन शिक्षण संस्थान विकास भारती दुमका के सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी श्री दीपक कुमार सिंह ने बताया कि जन शिक्षण संस्थान में 15 से 45 वर्ष के असाक्षर प्रारंभिक शिक्षा, नवसाक्षर, गरीब, दलित, अल्पसंख्यक बेरोजगार युवक युवतियों एवं महिलाओं के लिए स्वरोजगार एवं स्वावलंबी बनाने वाले विभिन्न प्रकार के रोजगार दायक व्यवसायिक प्रशिक्षण निःशुल्क चलाये जा रहे हैं। जन शिक्षण संस्थान व्यवसायिक प्रशिक्षण के साथ-साथ रोजगार स्थापित करने में समुचित सहयोग एवं मार्गदर्शन प्रदान करता है।
इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता का ध्यान रखने, पेड़ पौधों, पशु पक्षी, पर्यावरण की रक्षा करने, वन्यजीवों की रक्षा करने, जल संरक्षण करने एवं पॉलीथिन कैरी बैग का उपयोग कम से कम करने का शपथ दिलाया गया। और बताया गया कि जन शिक्षण संस्थान द्वारा यह जागरूकता अभियान लगातार 15 अगस्त तक चलाया जाएगा।