निशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं पर्यावरण जागरूकता गोष्ठी
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सोमवार को रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत कांजो पंचायत के लीलातरी गांव में जन शिक्षण संस्थान विकास भारती दुमका द्वारा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामगढ़ के सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं पर्यावरण जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया।
जिसमें 100 से ज्यादा लोगों का नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच किया गया एवं आवश्यक दवाइयां भी दी गई। जांच के साथ-साथ लोगों को बरसात से पहले मानसून के दौरान दस्तक देने वाली जल जनित बीमारियों से बचाव के लिए ब्लीचिंग पाउडर भी दिया गया। ताकि लोग मौसमी बीमारियों से बच सके।
इस शिविर में टीवी, कालाजार, जौंडिस, कमजोरी, बुखार, घाव, शरीर में दर्द, गैस की तकलीफ जैसे अन्य बीमारियों से ग्रस्त लोगों ने अपना निशुल्क स्वास्थ्य जांच कराया एवं दवाइयां भी प्राप्त की।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जन शिक्षण संस्थान विकास भारती दुमका के प्रभारी निदेशक श्रीमती अन्नू, दीपक कुमार सिंह, दर्शन हेंब्रम, आनंद कुमार, राजकुमार हेम्ब्रम एवं रामगढ़ उप स्वास्थ्यकेंद्र के स्वास्थ्यकर्मी नूतन कुमारी (ANM), संगीता कुमारी (ANM), देवीलाल हांसदा (KTS) पंकज आर्या (MTS), कुमारी रीना (सहिया साथी), मंगल टुडू ( O.S), रेखा देवी, मेरी हंस्दक, उमेश मांझी, हीरामुनि मुर्मू, दुलारी देवी, मंडल मुर्मू आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
साथ ही श्रीमती अन्नू ने बताया कि लगातार कटते वृक्ष के कारण ऑक्सीजन की कमी, बढ़ते प्रदूषण, जलवायु परिवर्तन हमारे पर्यावरण को तो असंतुलित कर ही रही है। साथ ही हमारे स्वास्थ्य पर भी गहरा प्रभाव डाल रही है। बढ़ते प्रदूषण एवं जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभावों से बचने के लिए हमें ठोस कदम उठाने की जरूरत है। श्रीमती अन्नू ने विलुप्त हो रहे पेड़ पौधों को चिन्हित कर उन्हें फिर से लगाने एवं ऑक्सीजन देने वाले पेड़ पौधों को ज्यादा मात्रा में लगाने के लिए लोगों को प्रेरित किया।
इसी कड़ी में जन शिक्षण संस्थान विकास भारती दुमका के कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता का ध्यान रखने, पेड़ पौधों, पशु-पक्षी एवं पर्यावरण की रक्षा करने, वन्य जीवों की रक्षा करने, जल संरक्षण करने एवं पॉलीथिन कैरी बैग का उपयोग कम से कम करने का शपथ दिलाया। एवं बताया कि जन शिक्षण संस्थान द्वारा यह जागरूकता अभियान लगातार 15 अगस्त तक चलाया जाएगा।