राष्ट्रीय बालिका दिवस - जन शिक्षण संस्थान विकास भारती दुमका

JAN SHIKSHAN SANSTHAN, DUMKA, JHARKHAND
0

 राष्ट्रीय बालिका दिवस के शुअवसर पर आज दिनांक 24 जनवरी 2023 को मुरायाम, शिकारीपाड़ा, दुमका में विकास भारती बिशुनपुर के 40 वर्षगांठ पर 40 दिन 40 कार्यक्रम के उपलक्ष में जन शिक्षण संस्थान विकास भारती दुमका द्वारा किशोरी एवं महिला स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम एवं रैली का आयोजन किया गया। जिसके तहत किशोरियों के बीच फुटबॉल टूर्नामेंट, डांस, बाल विवाह एवं स्वास्थ्य जागरूकता पर नाटक, मोमबत्ती प्रतियोगिता, सुई धागा प्रतियोगिता, घड़ा फोड़, चम्मच बैलेंस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। एवं किशोरियों एवं महिलाओं को माहवारी के दौरान स्वच्छता, पोषण आहार के बारे में जानकारी दिया गया एवं माहवारी के दौरान माने जाने वाले छुआछूत, अंधविश्वास को दूर करने के प्रति जागरूक किया गया एवं खून की कमी और शारीरिक दुर्बलता को दूर करने के लिए स्थानीय स्तर पर साग सब्जियों में पाए जाने वाले आयरन, फोलिक एसिड एवं विटामिंस की जानकारी दी गई। खुले में शौच ना करने एवं स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई। एवं प्रतियोगिता में शामिल टीम को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

फुटबॉल टूर्नामेंट में बालीडीह टीम को प्रथम पुरस्कार एवं लोंगोपहाड़ी टीम को द्वितीय पुरस्कार, डांस प्रतियोगिता में मिलाईपानी टीम को प्रथम पुरस्कार, भालपहाड़ी टीम को द्वितीय पुरस्कार, कुशपहाड़ी टीम को तृतीय पुरस्कार के साथ नाटक, मोमबत्ती जलाओ, सुई-धागा, घड़ा फोड़, चम्मच बैलेंस प्रतियोगिता के विजेता टीम को भी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में जन शिक्षण संस्थान विकास भारती दुमका के प्रभारी निदेशक श्रीमती अन्नू, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी दीपक कुमार सिंह एवं दर्शन हेंब्रम (आजीविका), बालीजोर ग्राम प्रधान मानेश्वर हेंब्रम, नारी शक्ति कोऑर्डिनेटर जेएसएलपीएस प्रीतम चंचल, सेव लाइफ हॉस्पिटल आदित्यपुर, जमशेदपुर के डॉक्टर त्रिपाठी एवं मनोज सिन्हा, बालीजोर शिक्षक मैनेजर टुडू, आनंद कुमार, सविता किस्कू, राजकुमार हेंब्रम एवं प्रतिभागी टीम के साथ सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।
जन शिक्षण संस्थान विकास भारती दुमका के प्रभारी निदेशक श्रीमती अन्नू ने अपने संबोधन में कहा की समाज में बालिकाओं के प्रति व्याप्त असमानता को दूर करने एवं सभी क्षेत्रों में बालिकाओं को समानता का दर्जा देने के लिए, बालिकाओं को उनके अधिकारों एवं शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण के बारे में जागरूक करने के लिए हर वर्ष 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है। जिसकी शुरुआत महिला एवं बाल विकास विभाग, भारत सरकार ने 24 जनवरी 2008 को भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को नारी शक्ति के रूप में याद करने के लिए किया था। जिसकी पुनरावृति 24 जनवरी को हर वर्ष हम लोग करते आ रहे हैं।
अपने वक्तव्य में श्रीमती अन्नू ने महिला सशक्तिकरण, आत्मनिर्भर,शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण के ऊपर कई सारी जानकारियां वहां उपस्थित लोगों को दी।
शेव लाइफ हॉस्पिटल जमशेदपुर के डॉक्टर त्रिपाठी एवं मनोज सिन्हा ने कैंसर एवं अन्य बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक किया।
विजेताओं की लिस्ट में जूली हेंब्रम, प्रेमशिला मुर्मू, रासमुनी हेंब्रम,मीना मुर्मू, रुपाली कुमारी, प्रतिमा कुमारी आदि के साथ कई सारी किशोरियां एवं महिलाएं शामिल रहीं।
इस कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ जन शिक्षण संस्थान विकास भारती दुमका के सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी (आजीविका) दर्शन हेंब्रम के द्वारा किया गया।









































एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)