लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती के अवसर पर दिनांक 31 अक्टूबर 2023 को कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय, राष्ट्रीय कौशल विकास परिषद, भारत सरकार के दिशा निर्देश पर जन शिक्षण संस्थान विकास भारती दुमका के द्वारा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय जामा में शपथ ग्रहण एवं रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस खास मौके पर छात्राओं ने सरदार पटेल के महान योगदान को याद किया और उनके आदर्शों का सम्मान किया। इस उपलक्ष में शपथ ग्रहण समारोह के बाद छात्राओं ने रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में भाग लिया जिसमें वे एकजुट होकर एक साथ दौड़ लगाते हुए एकता और सामर्थ्य के प्रतीक का संदेश दिया।
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के वार्डन नेहा वर्मा ने सरदार पटेल के जीवन और उनके देश के प्रति वफादारी के महत्व को बताते हुए छात्राओं को एकता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया ।
इसी कड़ी में जन शिक्षण संस्थान विकास भारती दुमका की प्रभारी निदेशक श्रीमती अन्नू ने इस महत्वपूर्ण समर्पण के मोमेंट पर छात्राओं की प्रशंसा की और उन्हें सरदार पटेल के आदर्शों का पालन करने की महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि सरदार पटेल का संघर्ष और उनके एकता का संदेश, छात्राओं को अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए मेहनत करने की प्रेरणा देता है। और एकता के महत्व के साथ एक सशक्त भारत की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। अन्नू ने बताया कि सरदार पटेल ने भारतीय संगठनों को एकत्र आने और एक बड़े राष्ट्र की नींव रखने के लिए कई कठिनाइयों का सामना किया और उन्होंने इसमें सफलता भी हासिल की। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के एक महत्वपूर्ण वीर और राष्ट्र नेता थे हमारे सरदार पटेल। इस दिन का महत्व हमारे देश की एकता और एक बड़े राष्ट्र की नींव को याद दिलाने के लिए है, और इसके साथ ही हम यह साबित करते हैं कि सरदार पटेल के आदर्श आज भी हमारे लिए प्रेरणास्पद है।
सरदार पटेल की जयंती के इस महत्वपूर्ण मौके पर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के कई शिक्षक और विद्यार्थियों ने भाषण और कविता पाठ करके सरदार पटेल के योगदान को समझाया और उनके आदर्शों का पालन करने का संकल्प लिया।
जिसमें कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय जामा के वार्डन नेहा वर्मा, असिस्टेंट टीचर ज्ञानवती कुमारी, शिक्षक एवं शिक्षिका छाया रानी, अर्चना टुडू, पद्मजा मिश्रा, दीपक कुमार लौ, विनोद कुमार, गौरव कुमार, पूनम कुमारी, सुनीता कुमारी, मंत्री परिषद की प्रधानमंत्री सावित्री सोरेन, अंजलि मुर्मू, सरस्वती कुमारी एवं साथ जन शिक्षण संस्थान विकास भारतीय दुमका के प्रभारी निदेशक श्रीमती अन्नू, कार्यक्रम पदाधिकारी दीपक कुमार सिंह, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी (आजीविका) दर्शन हेंब्रम, अकाउंटेंट प्रदीप कुमार शर्मा, एम.आई.एस. श्रीराम कुशवाहा, मोबिलाइजर आनंद कुमार एवं सविता किस्कू, राजकुमार हेंब्रम के साथ सैकड़ो छात्रायें उपस्थित रहीं।