जन शिक्षण संस्थान विकास भारती दुमका द्वारा स्वच्छ दिवाली शुभ दिवाली अभियान के तहत दीया मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित किया गया।

JAN SHIKSHAN SANSTHAN, DUMKA, JHARKHAND
0
कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय, राष्ट्रीय कौशल विकास परिषद, भारत सरकार के दिशा निर्देश पर जन शिक्षण संस्थान विकास भारती दुमका द्वारा स्वच्छ दिवाली शुभ दिवाली अभियान के तहत दीया मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित किया गया। इस अभियान का फोकस व्यक्तियों और संगठनों को पर्यावरण अनुकूल समारोह को अपनाने के लिए प्रेरित करना था। संस्थान के प्रशिक्षणार्थियों ने प्रदूषण रहित दीपावली मनाने का संदेश दिया तथा देश के प्रत्येक नागरिक को मिट्टी के बने लोकल दीया का उपयोग करने के लिए आग्रह किया। संस्था के प्रशिक्षणार्थियों ने स्वच्छ दिवाली शुभ दिवाली स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के तहत मंत्रालय द्वारा चलाये जा रहे 6 से 12 नवंबर के हस्ताक्षर अभियान एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम में भी भाग लिया। 

jss dumka
jss dumka

जन शिक्षण संस्थान विकास भारतीय दुमका के प्रभारी निदेशक श्रीमती अन्नू ने कहा कि दीपावली दीपों का त्यौहार है। प्राचीन काल से हम लोग मिट्टी के दीये जलाकर दीपावली मना रहे हैं लेकिन आज के आधुनिक युग में मिट्टी के दीये की जगह चीनी सामानों ने ले लिया है। आज मिट्टी के दीये की जगह बिजली से जलने वाली आर्टिफिशियल दीये ने ले लिया है। प्रदूषण युक्त पढ़ाखे पर्यावरण को दूषित कर रहे हैं। इसलिए स्वच्छ दिवाली शुभ दिवाली अभियान के तहत  मिट्टी के दिये बनाकर हमारी संस्था के प्रशिक्षणार्थीयों ने लोगों को जागरूक करने का कार्य किया है। सभी से आग्रह किया गया कि मिट्टी से बने दीये जलाएं औऱ पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचायें।  हमारे देश के प्रत्येक नागरिक को स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक होना चाहिए ताकि हम औऱ आने वाली पीढ़ी प्रदूषण मुक्त वातावरण में सांस ले सके।


श्रीमती अन्नू ने कहा कि  हमारी संस्था का उद्देश्य गैर साक्षरों, नव-साक्षरों, आठवीं तक प्राथमिक स्तर की शिक्षा वाले व्यक्तियों, और 15 से 45 वर्ष की आयु वर्ग के 12वीं कक्षा तक स्कूल छोड़ने वाले लोगों को गैर औपचारिक तरीके से व्यावसायिक कौशल प्रदान करना है। हमारी प्राथमिकता में महिलाएं, एससी, एसटी, अल्पसंख्यक और समाज के अत्यन्त पिछड़े  व  वंचित समुदाय है। संस्था न्यूनतम बुनियादी ढांचे और संसाधनों के साथ लाभार्थियों के दरवाजे पर काम कर रहे हैं। अभी हमारी संस्था में सहायक ड्रेस मेकर, हेल्पर टू/थ्री व्हीलर मैकेनिक, ब्यूटी केयर असिस्टेंट, घरेलू देखभाल परिचारक, हेल्पर इलेक्ट्रिकल टेक्निशियन, सहायक फल एवं सब्जी प्रसंस्करण एवं संरक्षण, सहायक हाथ कढ़ाई, सहायक कारीगर बांस शिल्प, सहायक कंप्यूटर ऑपरेटर, ड्राइविंग सहायक, जैसे 10 ट्रेड में प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमें इस वित्तिय वर्ष में 90 बैच को प्रशिक्षण दिया जाना है।


इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जन शिक्षण संस्थान विकास भारतीय दुमका के प्रभारी निदेशक श्रीमती अन्नू, कार्यक्रम पदाधिकारी दीपक कुमार सिंह, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी (आजीविका) दर्शन हेंब्रम, अकाउंटेंट प्रदीप कुमार शर्मा, एम.आई.एस. श्रीराम कुशवाहा, मोबिलाइजर आनंद कुमार एवं सविता किस्कू, राजकुमार हेंब्रम, सिमरन गुप्ता, पुष्पा पाल, राजश्री देवी, श्वेता केसरी, सच्चिदा कुमारी,   पायल कुमारी, नेहा कुमारी, पूर्णिमा रूज के साथ सैकड़ो प्रशिक्षणार्थियों ने अहम भूमिका निभाई।













































































एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)