G20 जनभागीदारी कार्यक्रम के तहत जन शिक्षण संस्थान विकास भारती दुमका द्वारा उद्यमी नारा लेखन प्रतियोगिता, उद्यमिता क्विज प्रतियोगिता एवं स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का आयोजन
आज दिनांक 03/06/2023 को G20 जनभागीदारी कार्यक्रम के तहत जन शिक्षण संस्थान विकास भारती दुमका द्वारा उद्यमी नारा लेखन प्रतियोगिता, उद्यमिता क्विज प्रतियोगिता एवं स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
जन शिक्षण संस्थान विकास भारती दुमका के प्रभारी निदेशक श्रीमती अन्नू ने कहा कि उद्यमी नारा लेखन प्रतियोगिता के माध्यम से जन शिक्षण संस्थान दुमका युवाओं के कौशल को बढ़ावा देने के साथ-साथ उन्हें अपनी अद्वितीयता और योग्यता के साथ अपने विचारों को दुनिया के साथ साझा करने का अवसर प्रदान करता है.
साथ ही उद्यमिता क्विज प्रतियोगिता के माध्यम से प्रतिभागियों के ज्ञान का महा मुकाबला के साथ उद्यमिता के क्षेत्र में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए एक रोचक और ज्ञानवर्धक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जहां वे अपने उद्यमिता और व्यवसायिक ज्ञान को परख सके. यह प्रतियोगिता छात्रों को उद्यमिता के गहरी संस्कृति को समझने और इस क्षेत्र में उन्नति के लिए प्रोत्साहित करने का एक प्रयास है.
इसी कड़ी में जन शिक्षण संस्थान विकास भारती दुमका द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत ग्रामीणों को स्वास्थ्य, सुरक्षा और वातावरण संरक्षण के महत्व को समझाने का प्रयास किया गया. साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में नागरिकों के सहयोग से स्वच्छता अभियान चलाया गया, हाथ की साफ सफाई के बारे में जानकारी दिया गया और साबुन से हाथ धुलवाया गया, प्लास्टिक का उपयोग कम करने के लिए एवं गांव की साफ सफाई के लिए झाड़ू लगवाया गया.
लोगों से यह आग्रह किया गया कि वह अपने आसपास के स्थानों की साफ सफाई का ध्यान रखें और स्वच्छता को अपना धर्म मान कर इस अभियान में सक्रिय भागीदारी लें. एक स्वच्छ और स्वस्थ भारत के सपनों को साकार करने के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है.
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जन शिक्षण संस्थान विकास भारती दुमका के प्रभारी निदेशक श्रीमती अन्नू, कार्यक्रम पदाधिकारी दीपक कुमार सिंह, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी (आजीविक) दर्शन हेंब्रम, अकाउंटेंट प्रदीप कुमार शर्मा, एमआईएस श्रीराम कुशवाहा, मोबिलाइजर आनंद कुमार एवं सविता किस्कू, राजकुमार हेंब्रम, रोहित कुमार केशरी के साथ सैकड़ों किशोरियों एवं महिलाओं ने भाग लिया.
#g20summit
#G20Bharat
#G20Summit2023
#g20indiapresidency
#SkillIndia
#NSDC
#JanBhagidari
#SkillIndia
#G20
#MSDE
#NSDCINDIA
#jssdumkajharkhand