विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर - पौधरोपण एवं पांच दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का आयोजन
जन शिक्षण संस्थान विकास भारती दुमका में राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार (NIESBUD ) के सहयोग से 5 जून से 9 जून तक पांच दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. यह कार्यक्रम उद्यमिता के विकास और कौशल को बढ़ावा देने के साथ विभिन्न क्षेत्रों में नए उद्यमियों को प्रेरित करने. जिनमें सृजनात्मकता, वैज्ञानिक मानसिकता, प्रौद्योगिकी और वित्तीय संप्रबंधन के दम पर नई पहचान बनाने की क्षमता विकसित हो सके के उद्देश्य से चलाया जा रहा है.
जिसमें कार्यक्रम के पहले दिन 5 जून को उद्यमशीलता, उद्यमशीलता प्रेरणा, रोजगार और जीवन कौशल के बारे में जानकारी दिया गया. सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ मनोज कुमार घोष सचिव चेंबर ऑफ कॉमर्स के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. तत्पश्चात कार्यक्रम में भुवन चन्द्र तिवारी कार्यक्रम समन्वयक Niesbud Noida, हरि मोहन MGNF DUMKA (MSDE), सूरज पहाड़िया DPM (UNDP), रामचंद्र सिंह प्रशिक्षण एवं युवा विकास विशेषज्ञ, किशोर सिंह सफल उद्यमी सामाजिक कार्यकर्ता, राजेश कुमार सामाजिक कार्यकर्ता, जन शिक्षण संस्थान विकास भारती दुमका के प्रभारी निदेशक श्रीमती अन्नू के द्वारा सफल उद्यमी बनने के कई सारे पहलुओं को बताया गया. इसी बीच विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर पौधरोपण कार्यक्रम चलाया गया एवं कई सारे पौधे लगाए गए एवं पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संकल्प लिया गया.
इसी कड़ी में (NIESBUD ) के कार्यक्रम समन्वयक भुवन चन्द्र तिवारी ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस हमारी अद्यतन पीढ़ी को यह संदेश देना चाहती है कि हम सभी अपने प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा कर सकें और एक स्वच्छ और हरा-भरा वातावरण उत्पन्न कर सकें. इसके लिए हम सभी को मिलकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास करना चाहिए और इस प्रयास में सहयोग भी करना चाहिए ताकि हमारे आने वाली पीढ़ियों को स्वस्थ और सुरक्षित भूमि मिल सके. इसी बीच प्रशिक्षण एवं युवा विकास विशेषज्ञ रामचंद्र सिंह ने बताया कि सफल उद्यमी बनने के लिए अपने इच्छा के हुनर को हमेशा तरास्ते रहना चाहिए और बाजार मांग के अनुसार नए-नए नवाचार सीखते रहना चाहिए.
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जन शिक्षण संस्थान विकास भारती दुमका के प्रभारी निदेशक श्रीमती अन्नू, कार्यक्रम पदाधिकारी दीपक कुमार सिंह, भुवन चन्द्र तिवारी कार्यक्रम समन्वयक Niesbud Noida, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी (आजीविक) दर्शन हेंब्रम, अकाउंटेंट प्रदीप कुमार शर्मा, एमआईएस श्रीराम कुशवाहा, मोबिलाइजर आनंद कुमार एवं सविता किस्कू, राजकुमार हेंब्रम, रोहित कुमार केशरी, सुलेखा देवी, ममता कुमारी, चंदा देवी, रूबी देवी,भवानी देवी, एस्थर सोरेन, संगीता कुमारी शोभा कुमारी, रेखा कुमारी, निखत परवीन, नाजिया खातून, सुषमा मरांडी, खुशबू कुमारी, बबली खातून, बंदना दत्ता के साथ सैकड़ों किशोरियों एवं महिलाओं ने अहम भूमिका निभाई.
#g20summit
#G20Bharat
#G20Summit2023
#g20indiapresidency
#SkillIndia
#NSDC
#JanBhagidari
#SkillIndia
#G20
#MSDE
#NSDCINDIA
#jssdumkajharkhand
#niesbud