करियर काउंसलिंग सह जागरूकता कार्यक्रम
आज दिनांक 7 जून 2023 को जन शिक्षण संस्थान विकास भारती दुमका द्वारा श्रम नियोजन एवं कौशल विकास विभाग अवर प्रादेशिक नियोजनालय सह मॉडल करियर सेंटर दुमका में करियर काउंसलिंग सह जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. इस कार्यक्रम के तहत जन शिक्षण संस्थान के प्रशिक्षणार्थियों को नियोजनालय दुमका में कैरियर काउंसलिंग के तहत मोहम्मद जावेद अंसारी एंप्लॉयमेंट ऑफिसर, मिस्टर गणेश कुमार यंग प्रोफेशनल, आशुतोष गुप्ता के द्वारा केरियर के चुनाव में क्या क्या सावधानियां बरतनी चाहिए एवं एक अच्छा करियर कैसे चुने साथ ही सरकारी एवं गैर सरकारी नौकरियों की संभावनाओं के बारे में जानकारी दिया गया एवं नियोजनालय की बहुत सारी मुफ्त सुविधाओं के उपयोग के बारे में भी जानकारी दिया गया.
G20 जनभागीदारी कार्यक्रम के तहत इंडस्ट्री एक्स्पोज़र विजिट में प्रशिक्षणार्थियों को चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सचिव डॉ मनोज कुमार घोष के मार्गदर्शन में जन शिक्षण संस्थान विकास भारती दुमका द्वारा चावल उद्योग एवं चूड़ा उद्योग दिखाया गया. चावल उद्योग ( दुमका फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड बाबूपुर दुमका) में संजय कुमार भालोटीया, मनोज कुमार अग्रवाल, सुनील कुमार भालोटीया, स्निग्ध भालोटिया, राजेश कुमार अग्रवाल के द्वारा किस प्रकार से उद्योग की शुरूआत किया जाए इसके बारे में जानकारी दिया गया एवं उन्होंने चावल उद्योग में उपयोग होने वाले सभी मशीनों एवं सामानों के साथ आइडिया भी शेयर किया. वहीं अजय उद्योग के प्रोपराइटर अजय मोहनका के द्वारा उद्योग की हर एक मशीनों के बारे में जानकारी दिया गया एवं कम पूंजी से कैसे किसी उद्योग की शुरुआत करें इसके बारे में भी जानकारी दिया गया.
साथ ही जन शिक्षा संस्थान के कार्यालय में अभी Niesbud की ओर से उद्यमीता विकास कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है यह कार्यक्रम अभी 9 जून तक चलेगा.
उद्यमिता विकास कार्यक्रम में आज प्रशिक्षण एवं युवा विकास विशेषज्ञ रामचंद्र सिंह के द्वारा उद्यमियों को बचत करने के तरीके सिखाए गए.
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जन शिक्षण संस्थान विकास भारती दुमका के प्रभारी निदेशक श्रीमती अन्नू, कार्यक्रम पदाधिकारी दीपक कुमार सिंह, भुवन चन्द्र तिवारी कार्यक्रम समन्वयक Niesbud Noida, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी (आजीविक) दर्शन हेंब्रम, अकाउंटेंट प्रदीप कुमार शर्मा, एमआईएस श्रीराम कुशवाहा, मोबिलाइजर आनंद कुमार एवं सविता किस्कू, राजकुमार हेंब्रम, रोहित कुमार केशरी, मन्नू शील, स्नेहा कुमारी, संगीता देवी, नीतू कुमारी, सुषमा देवी, पूजा कुमारी, शेफाली देवी, आजमी खातून, मालती रानी, निखत परवीन, पूजा कुमारी, शोभा कुमारी, नाजिया खातून, शर्मिला मिश्रा, सुष्मिता मरांडी, विनीता दास, पुष्पा कुमारी किस्कू, बबली खातून, माला देवी, रिमझिम कुमारी, प्रीति कुमारी, संगीता कुमारी, के साथ सैकड़ो प्रशिक्षणार्थियों ने अहम भूमिका निभाई.
#g20summit
#G20Bharat
#G20Summit2023
#g20indiapresidency
#SkillIndia
#NSDC
#JanBhagidari
#SkillIndia
#G20
#MSDE
#NSDCINDIA
#jssdumkajharkhand