जन शिक्षण संस्थान विकास भारती दुमका के कार्यालय में राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार (NIESBUD ) के सहयोग से 5 जून से 9 जून तक पांच दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम चलाया जा रहा है यह कार्यक्रम उद्यमिता के विकास और कौशल को बढ़ावा देने के साथ विभिन्न क्षेत्रों में नए उद्यमियों को प्रेरित करने. जिनमें सृजनात्मकता, वैज्ञानिक मानसिकता, प्रौद्योगिकी और वित्तीय संप्रबंधन के दम पर नई पहचान बनाने की क्षमता विकसित हो सके के उद्देश्य से चलाया जा रहा है. आज दिनांक 8 जून 2023 को इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसबीआई दुमका मेन ब्रांच के सीएम आर. एस. पांडे एवं उनके कर्मचारी सौम्या राज, निरेन कुजूर, आदि का स्वागत उद्यमिता का प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षणार्थियों ने स्वागत गीत गाकर किया. तत्पश्चात जन शिक्षण संस्थान के प्रभारी निदेशक श्रीमती अन्नू ने जन शिक्षण संस्थान के बारे में विस्तृत जानकारी दिया. एवं बताया कि हमारी संस्था 15 से 45 आयु वर्ग के युवक-युवतियों को विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण उपलब्ध कराती है एवं उन्हें रोजगार से जोड़ने का भरसक प्रयास करती है. हमारे प्रशिक्षण केंद्रों से प्रशिक्षण प्राप्त कर कई सारे युवक-युवतियों ने खुद का बिजनेस स्टार्ट कर दिया है. कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अभी नया स्टार्टअप शुरू करने वाले हैं तो उन लोगों के लिए यह पांच दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम उन्हें अपना नया स्टार्टअप की शुरुआत करने में मददगार साबित होगी. इसी कड़ी में एसबीआई मैन ब्रांच दुमका के सीएम आर.एस.पांडे ने प्रशिक्षणार्थियों को नए स्टार्टअप के लिए उद्योग विभाग से दिए जाने वाले लोन के बारे में जानकारी दिया एवं यह आस्वस्थ किया की भारतीय स्टेट बैंक आपकी नई स्टार्टअप की शुरुआत के लिए हर संभव मदद करने को तैयार है.
इसी बीच G20 जनभागीदारी कार्यक्रम के तहत जन शिक्षण संस्थान विकास भारती दुमका द्वारा पोस्टर मेकिंग कंपटीशन कराया गया साथ ही आज के कार्यक्रम में Niesbud Noida की ओर से जन शिक्षण संस्थान विकास भारती दुमका के कार्यालय में "National Essay Competition " भी कराया गया.
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जन शिक्षण संस्थान विकास भारती दुमका के प्रभारी निदेशक श्रीमती अन्नू, कार्यक्रम पदाधिकारी दीपक कुमार सिंह, भुवन चन्द्र तिवारी कार्यक्रम समन्वयक Niesbud Noida, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी (आजीविका) दर्शन हेंब्रम, अकाउंटेंट प्रदीप कुमार शर्मा, एमआईएस श्रीराम कुशवाहा, मोबिलाइजर आनंद कुमार एवं सविता किस्कू, राजकुमार हेंब्रम, रोहित कुमार केशरी, मन्नू शील, स्नेहा कुमारी, संगीता देवी, नीतू कुमारी, सुषमा देवी, पूजा कुमारी, शेफाली देवी, आजमी खातून, मालती रानी, निखत परवीन, पूजा कुमारी, शोभा कुमारी, नाजिया खातून, शर्मिला मिश्रा, सुष्मिता मरांडी, विनीता दास, पुष्पा कुमारी किस्कू, बबली खातून, माला देवी, रिमझिम कुमारी, प्रीति कुमारी, संगीता कुमारी, के साथ सैकड़ो प्रशिक्षणार्थियों ने अहम भूमिका निभाई.
#g20summit
#G20Bharat
#G20Summit2023
#g20indiapresidency
#SkillIndia
#NSDC
#JanBhagidari
#SkillIndia
#G20
#MSDE
#NSDCINDIA
#jssdumkajharkhand