जन शिक्षण संस्थान विकास भारती दुमका के कार्यालय में राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार (NIESBUD ) के सहयोग से 5 जून से 9 जून तक पांच दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का समापन किया गया. कार्यक्रम में शामिल सभी प्रशिक्षणार्थियों के बीच सर्टिफिकेट वितरण किया गया साथ ही G20 जनभागीदारी कार्यक्रम के तहत स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता भी कराया गया एवं नीसबड़ की ओर से प्रशिक्षण अवधि में 9 लोगों का उद्योग रजिस्ट्रेशन किया गया एवं सभी 9 लोगों को उनकी उद्योग से संबंधित बैनर बनाकर उपहार स्वरूप दिया गया ताकि इन लोगों का मनोबल बढ़े साथ ही नए उद्योग की शुरुआत के लिए 25 लोगों का लिस्ट उद्योग विभाग को भेजा जा रहा है ताकि इन लोगों को उद्योग विभाग से ऋण मिल सके.
कार्यक्रम के समापन पर जन शिक्षण संस्थान विकास भारती दुमका के प्रभारी निदेशक श्रीमती अन्नू ने कहा कि उद्यमिता विकास कार्यक्रम एक प्रयास होता है जो उद्यमिता और उद्योग को समर्पित होता है और लोगों को उनके व्यापारिक कौशल और क्षमताओं का विकास करने में सहायता प्रदान करता है। यह कार्यक्रम व्यापारिक माहौल में स्थापित करने के लिए नए और मौजूदा उद्यमियों को तैयार करने, व्यापार के माध्यम से आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करने, नवाचारिता को बढ़ावा देने, रोजगार को सृजन करने और सामाजिक आर्थिक सुधार को संभव बनाने के लिए निर्मित किया जाता है.
इन कार्यक्रमों के माध्यम से उद्यमियों को विभिन्न तत्वों की प्रशिक्षण, संसाधनों की पहुंच, आवश्यक सलाह और मार्गदर्शन उद्योगों के बीच सहयोग, बाजार में पहुंच और मार्केटिंग की समर्थन दी जा सकती है।
उद्यमिता विकास कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह होता है कि उद्यमियों को बाधाओं के बावजूद अपने व्यवसाय को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए आवश्यक संसाधनों, ज्ञान, और कौशल प्रदान किए जाएं। इसके अलावा, यह कार्यक्रम उद्यमियों को आर्थिक सहायता, उद्योगों के बीच सहयोग, बाजार में पहुंच, मार्केटिंग, और व्यापारिक नेटवर्किंग के माध्यम से उनके व्यापार की सफलता में मदद कर सकता है।
उद्यमिता विकास कार्यक्रम का लाभ आमतौर पर नवाचारी व्यक्तियों, स्टार्टअप कंपनियों, महिला उद्यमियों, छोटे और मध्यम उद्योगों, ग्रामीण क्षेत्रों, और निर्माण क्षेत्र में काम करने वाले उद्यमियों के लिए होता है। इसके माध्यम से, उन्हें आवश्यक ज्ञान, संसाधन, प्रशिक्षण और समर्थन प्राप्त होता है जो उन्हें अपने व्यवसाय को प्रगति करने में मदद करता है। और इस पांच दिवसीय कार्यक्रम में निसबड़ की ओर से इन सारे आयामों पर खरा उतरने का प्रयास किया गया है इसके लिए जन शिक्षण संस्थान नीसबड़ को अपना आभार व्यक्त करती है. इसी कड़ी में G-20 जनभागीदारी कार्यक्रम के तहत जन शिक्षण संस्थान विकास भारती दुमका के कार्यालय में स्पोर्ट एक्टिविटी इनडोर गेम में कैरम एवं लूडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जन शिक्षण संस्थान विकास भारती दुमका के प्रभारी निदेशक श्रीमती अन्नू, कार्यक्रम पदाधिकारी दीपक कुमार सिंह, भुवन चन्द्र तिवारी कार्यक्रम समन्वयक Niesbud Noida, अकाउंटेंट प्रदीप कुमार शर्मा, एमआईएस श्रीराम कुशवाहा, मोबिलाइजर आनंद कुमार एवं सविता किस्कू, राजकुमार हेंब्रम, रोहित कुमार केशरी, मन्नू शील, स्नेहा कुमारी, संगीता देवी, नीतू कुमारी, सुषमा देवी, पूजा कुमारी, शेफाली देवी, आजमी खातून, मालती रानी, निखत परवीन, पूजा कुमारी, शोभा कुमारी, नाजिया खातून, शर्मिला मिश्रा, सुष्मिता मरांडी, विनीता दास, पुष्पा कुमारी किस्कू, बबली खातून, माला देवी, रिमझिम कुमारी, प्रीति कुमारी, संगीता कुमारी, के साथ सैकड़ो प्रशिक्षणार्थियों ने अहम भूमिका निभाई.