जन शिक्षण संस्थान विकास भारती दुमका के कार्यालय में G-20 जनभागीदारी कार्यक्रम के तहत "Digital Skills " और "Lifeskills For Youth" कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें युवाओं के लिए जीवन कौशल और डिजिटल कौशल को विस्तार से समझाया गया. इस कार्यक्रम में जन शिक्षा संस्थान विकास भारती दुमका के प्रभारी निदेशक श्रीमती अन्नू ने कहा कि आज के आधुनिक युग में डिजिटल तकनीकीयों का महत्व तेजी से बढ़ता जा रहा है और इससे बच्चों और युवाओं के लिए डिजिटल कौशल का होना अनिवार्य होता जा रहा है यह मानव समुदाय के विकास और संघर्ष रहित जीवन के लिए एक महत्वपूर्ण उपकरण साबित हो रहा है और इसके बारे में जानकारी होना बहुत ही आवश्यक है. 21वीं सदी के लगभग सभी युवा किसी न किसी माध्यम से डिजिटल उपकरणों का उपयोग कर रहे हैं चाहे एंड्राइड मोबाइल फोन का उपयोग हो, इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग हो या अन्य कोई भी डिजिटल कार्य जो वह खुद से कर रहे हैं लेकिन उन्हें पता नहीं है की उनके अंदर भी डिजिटल कौशल है. लेकिन सिर्फ डिजिटल कौशल का ज्ञान होना ही आवश्यक नहीं है उनका सदुपयोग और दुरुपयोग का ज्ञान भी होना आवश्यक है. डिजिटल कौशल का सही उपयोग युवाओं को रोजगार के मौके तलाशने एवं उनके नवाचारी और नवोन्मेषीपूर्ण सोच को प्रोत्साहित करने में सहायक साबित होता है. इसी कड़ी में प्रशिक्षण एवं युवा विकास विशेषज्ञ रामचंद्र सिंह ने कहा कि युवा आज की पीढ़ी का आधारभूत संसाधन है और उन्हें जीवन में सफलता की प्राप्ति के लिए मजबूत और सुविधाजनक जीवन कौशल्य का संचार करना अत्यंत आवश्यक है आजकल नौकरी की प्राप्ति, अच्छी स्वास्थ्य और उच्च जीवनायाम के अलावा जीवन कौशल्यों का संचार करना भी युवाओं के भविष्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. जन शिक्षण संस्थान विकास भारती दुमका के एमआईएस श्रीराम कुशवाहा ने मोबाइल एवं कंप्यूटर प्रयोग, इंटरनेट, और साइबर सुरक्षा के के बारे में जानकारी दिया. डिजिटल तरीके से स्वरोजगार करने के बारे में जानकारी दिया जिसमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ब्लॉगिंग, वेबसाइट के बारे में जानकारी दिया.
"Digital Skills " और "Lifeskills For Youth" कार्यक्रम का आयोजन
जून 13, 2023
0
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जन शिक्षण संस्थान विकास भारती दुमका के प्रभारी निदेशक श्रीमती अन्नू, प्रशिक्षण एवं युवा विकास विशेषज्ञ रामचंद्र सिंह, कार्यक्रम पदाधिकारी दीपक कुमार सिंह, अकाउंटेंट प्रदीप कुमार शर्मा, एमआईएस श्रीराम कुशवाहा, मोबिलाइजर आनंद कुमार एवं सविता किस्कू, राजकुमार हेंब्रम, एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के एक्सक्यूटिव मेंबर राजीव कुमार यादव, रोहित कुमार केशरी, प्रिया कुमारी, वर्षा कुमारी, वर्षा प्रमाणिक, विद्या कुमारी, पूजा देवी, अंजू देवी, खुशी कुमारी, करिश्मा कुमारी, नीतू कुमारी, स्वीटी कुमारी, रेखा देवी, मोना कुमारी राय, सीमा देवी, शिवानी कुमारी, सानिया कुमारी, बबीता कुमारी, गुड़िया कुमारी, मेघा कुमारी, भारती कुमारी, काजल कुमारी, जूही कुमारी के साथ सैकड़ो प्रशिक्षणार्थियों ने अहम भूमिका निभाई.