जन शिक्षण संस्थान दुमका ने किया G20 जनभागीदारी कार्यक्रम का आयोजन
जन शिक्षण संस्थान विकास भारती दुमका के प्रभारी निदेशक श्रीमती अन्नू ने कहा कि इस वर्ष भारत जी-20 की मेजबानी कर रहा है जिसके परिपेक्ष में कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार जन शिक्षण संस्थान विकास भारती दुमका द्वारा दिनांक 02/06/2023 को G-20 जनभागीदारी कार्यक्रम के तहत Skill Quiz Competition, Tree Plantation एवं Rangoli Competition का आयोजन किया गया. सर्वप्रथम मसलिया प्रखंड अंतर्गत सांपचला गांव में अपनी बेहतरीन दक्षताओं को जांचने का अवसर बनाने के लिए Skill Quiz Competition का आयोजन किया गया जिसमें 30 विद्यार्थियों ने भाग लिया. यह प्रतियोगिता ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के तमाम छात्र छात्राओं को उत्साहित करने का एक माध्यम बना और उन्हें उनकी दक्षता को मापने और मजबूत करने का मौका प्रदान किया. इस प्रतियोगिता ने छात्रों में आत्मविश्वास और प्रतिस्पर्धात्मक भावना को बढ़ाया है छात्रों को यह दिखाने का अवसर मिला है कि वे किसी भी क्षेत्र में सफल हो सकते हैं बस उन्हें अपनी दक्षताओं को पहचानने और उन्हें निखारने की आवश्यकता होती है.
Tree Plantation के तहत जामा प्रखंड के थानदार डुमरिया एवं नयाडीह गांव में वृक्षारोपण किया गया. इस चिलचिलाती धूप में पेड़ लगाकर लोगों को यह आभास कराया गया कि पेड़ हमारे लिए कितनी आवश्यक है. आजकल 40 से 45 डिग्री तापमान पर जब लोग घरों के छत के गर्म हो जाने से पेड़ की छांव खुली हवा की ओर रुख कर रहे हैं तभी जन शिक्षण संस्थान विकास भारती दुमका द्वारा G-20 जनभागीदारी कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण की एक महायज्ञोपवासना शुरू की गई है. वृक्षारोपण के द्वारा हमारे पर्यावरण को हरितालिका बनाने का उद्देश्य है यह महत्वपूर्ण कदम है जो हमें वायुमंडल में ऑक्सीजन की वृद्धि, वनस्पति और जीव-जंतु जीवन के लिए आवास प्रदान करने में मदद करता है. वृक्षारोपण अभियान के माध्यम से जन शिक्षण संस्थान विकास भारती दुमका द्वारा समय-समय पर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में अब तक कई सारे पेड़ लगाए जा चुके हैं. हमारी संस्था पर्यावरण की सुंदरता और हरितालिका को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है.
इसी कड़ी में रंगोली प्रतियोगिता में साझा हुए रंगों का जलवा - जन शिक्षा संस्थान विकास भारती दुमका के कार्यालय में Rangoli Competition का आयोजन किया गया. यह प्रतियोगिता आर्टिस्टिक दक्षता को प्रमोट करने भारतीय संस्कृति के प्रतीक रंगोली की महत्वपूर्णता को बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया. इस प्रतियोगिता में रंगोली कलाकारों ने अपनी कला के माध्यम से रंगों के जादूगरीपूर्ण संगम को जीवंत करते हुए सामरिक और भावुकतापूर्ण भावनाओं को व्यक्त किया है. इस प्रतियोगिता के परिणाम स्वरूप सर्वश्रेष्ठ रंगोली बनाने वाले प्रतिभागियों को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया. रंगोली प्रतियोगिता के माध्यम से हमारी परंपराओं, संस्कृति और कला को महत्व दिया जा रहा है यह साबित करता है कि रंगोली कला हमारे सांस्कृतिक धरोहर है और हमें इसे संजीवित रखने का प्रयास करना चाहिए.
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जन शिक्षण संस्थान विकास भारती दुमका के प्रभारी निदेशक श्रीमती अन्नू, कार्यक्रम पदाधिकारी दीपक कुमार सिंह, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी (आजीविक) दर्शन हेंब्रम, अकाउंटेंट प्रदीप कुमार शर्मा, एमआईएस श्रीराम कुशवाहा, मोबिलाइजर आनंद कुमार एवं सविता किस्कू, राजकुमार हेंब्रम रोहित कुमार केशरी, उत्तम यादव, पार्वती देवी, मीनीता मुर्मू, सेवंती सोरेन, गायत्री देवी, सुबासी देवी, वर्षा प्रमाणिक, वर्षा कुमारी, रजनी कुमारी, विद्या कुमारी, रानी कुमारी, सुमन कुमारी, मोना कुमारी, सीमा देवी, गुड़िया कुमारी, बबीता कुमारी, मेघा कुमारी के साथ सैकड़ों लोगों ने भाग लिया.