Swachhta Pakhwada Program In Jss Dumka Jharkhand

JAN SHIKSHAN SANSTHAN, DUMKA, JHARKHAND
0

स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम

आज दिनांक 19/07/2022 को जन शिक्षण संस्थान विकास भारती दुमका द्वारा मसलिया प्रखंड के हारोरायडी पंचायत अंतर्गत पलासी गांव में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम किया गया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जन शिक्षण संस्थान विकास भारतीय दुमका के दर्शन हेंब्रम (आजीविका), आनंद कुमार, सविता किस्कू, राजकुमार हेम्ब्रम, सेविका शर्मिला बास्की, सहायिका अनुप्रिया मुर्मू, एवं ग्रामीण कुमारी कमोली टुडू, दुलड़ बास्की, बिजुली किस्कू, महेश सोरेन, सुनीता हांसदा, सुजाता हांसदा आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

इस कार्यक्रम में जन शिक्षण संस्थान द्वारा ग्रामीणों को स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण में सहभागिता की शपथ दिलाई गांव का वातावरण साफ सुथरा रखने और नाले नालियां एवं गड्ढों में पानी ना रुकने देने एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग बंद करने की सलाह दी गई।

वहीं पलासी गांव के आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों को साबुन से हाथ धुलवाया गया तथा स्वच्छता के फायदे एवं अस्वच्छता के नुकसान दोनों के बारे में जानकारी दी गई।

वहीं ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि पलासी गांव में आंगनवाड़ी भवन नहीं है एक चबूतरा में आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन हो रहा है। जिसमें पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था भी नहीं है।

आंगनबाड़ी सेविका शर्मिला बास्की ने बताया कि गांव में कुल 5 चापाकल है जो कि खराब पड़ा हुआ है। गांव के लोग पीने के पानी के लिए कुएं पर आश्रित हैं। क्योंकि गांव में कुल 8 टोला है जिसमें 182 घर है इस गांव की कुल आबादी 950 है तथा गांव में हिंदू-मुस्लिम, कुम्हार तथा संताल जाति के लोग निवास करते हैं। चापाकल ठीक हो जाने अथवा जल मीनार की व्यवस्था हो जाने से लोगों को जल जनित बीमारियों से राहत मिल सकती है।


Photos Of Jss Dumka Jharkhand :





























 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)