स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम
जन शिक्षण संस्थान विकास भारती दुमका द्वारा जरमुंडी प्रखंड अंतर्गत सिहनी पंचायत के प्रिय अंजलि सस्वती शिशु विद्या मंदिर सीटीकोबोना स्कूल में प्राचार्य श्रीमान् रमेश जी की अध्यक्षता में स्वच्छता पखवाडा कार्यक्रम किया गया। जिसमें प्राचार्य महोदय ने व्यक्तिगत सफाई, सामाजिक सफाई के बारे में जानकारी दी।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जन शिक्षण संस्थान विकास भारती दुमका के सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी दीपक कुमार सिंह, आजिविका के दर्शन हेम्ब्रम जी, आनन्द कुमार, हेमलाल सोरन,सुनील मरांडी, अमित कुमार आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
जन शिक्षण संस्थान के सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी श्री दीपक कुमार सिंह ने बताया की हमें खुद को एवं अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने की आदत डालने की जरूरत है। इससे आप स्वस्थ और रोग मुक्त रहेंगे। स्वछता हमारे लिए एक बड़ी जिम्मेदारी है जिसके लिए प्रतिबद्धता की आवश्यकता है स्वच्छ वातावरण की उपस्थिति का अर्थ है वायरस और बैक्टीरिया की अनुपस्थिति।
एक स्वच्छ वातावरण समग्र विकास के लिए सबसे उपयुक्त स्थान है। वास्तव में स्वच्छ हवा, मीठे पानी, और स्वस्थ भोजन के बाद स्वच्छता सबसे महत्वपूर्ण बुनियादी जरूरत है। जिसे हमें कभी भी भूलना नहीं चाहिए। हमें अपनी व्यक्तिगत स्वच्छता, पालतू पशुओं की स्वच्छता, पर्यावरण की स्वच्छता, अपने आसपास की सफाई और कार्यस्थल की स्वच्छता आदि का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
इसी कड़ी में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत् बच्चों को शुद्ध पेयजल और आसपास की सफाई के बारे में जागरूक किया गया साथ ही साथ बच्चों को स्वच्छता को लेकर हाथ भी धुलवाया गया।