"शिल्पी मेला सह प्रदर्शनी 2023" का समापन महामहिम राज्यपाल झारखंड श्री रमेश बैस के द्वारा

JAN SHIKSHAN SANSTHAN, DUMKA, JHARKHAND
0

 दिनांक 12 जनवरी 2023 को राष्ट्रीय युवा दिवस के शुभ अवसर पर विकास भारती बिशुनपुर के तीन दिवसीय "शिल्पी मेला सह प्रदर्शनी 2023" का समापन महामहिम राज्यपाल झारखंड श्री रमेश बैस के द्वारा किया गया। इस दौरान मंचासीन महामहिम राज्यपाल झारखंड श्री रमेश बैस, पद्मश्री अशोक भगत, श्रीमती रंजना कुमारी, उपाध्यक्ष श्री महेंद्र भगत, बिरसा विश्वविद्यालय के कुलपति एवं जन शिक्षण संस्थान विकास भारती रांची के निदेशक निखिलेश मैती मौजूद थे।

अपने संबोधन में महामहिम राज्यपाल झारखंड श्री रमेश बैस ने कहा कि विकास भारती एवं पद्मश्री अशोक भगत जी की 40 वर्षों की तपस्या फलीभूत होती दिख रही है। आज स्वामी विवेकानंद जी की जयंती भी है और एक कथन स्वामी जी कि मैं कहना चाहूंगा "उठो जागो और तब तक नहीं रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त ना हो जाए" जन शिक्षण संस्थान की देश को स्वावलंबन की ओर ले जाने का प्रयास सराहनीय है इसी प्रकार निरंतर आगे कार्य करने हेतु हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं।
इस मेले में 40-50 स्टाॅल में से सर्वश्रेष्ठ स्टॉल लगाने हेतु जन शिक्षण संस्थान विकास भारती दुमका को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया तथा तेजस्विनी समूह दुमका की लोकनृत्य जत्था को भी महामहिम ने पुरस्कृत किया। पुरस्कार पाकर जन शिक्षण संस्थान विकास भारती दुमका के प्रभारी निदेशक श्रीमती अन्नू ने कहा कि जन शिक्षण संस्थान विकास भारती दुमका निरंतर जिले की साक्षर, नवसाक्षर, स्कूल क्षिजित लाभार्थियों को उनकी मांग के अनुरूप स्वीकृत ट्रेडों में प्रशिक्षण उपलब्ध करा कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास कर रही है और जिले को स्वावलंबन की ओर ले जाने का निरंतर प्रयास कर रही है और यह सम्मान दर्शाता है कि हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। हमारी पूरी टीम की मेहनत और हमारे हुनरमंद प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को दिया गया कौशल प्रशिक्षण रंग लाया है।
इस समारोह में प्रतिभागी के रूप जन शिक्षण संस्थान विकास भारती दुमका के प्रभारी निदेशक श्रीमती अन्नू, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी (आजीविका) दर्शन हेंब्रम एवं मोबिलाइजर सविता किस्कू के साथ सैकड़ों लोग मौजूद थे। इसी कड़ी में जन शिक्षण संस्थान विकास भारती दुमका की टीम ने युवा दिवस के उपलक्ष में विवेकानंद चौक थाना रोड दुमका स्थित स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया।
माल्यार्पण में सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी दीपक कुमार सिंह, अकाउंटेंट प्रदीप कुमार शर्मा, एमआईएस श्रीराम कुशवाहा, आनंद कुमार, राज कुमार हेम्ब्रम, मृत्युंजय कुमार , कुमार सुंदरम आदि मौजूद रहे।












एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)